Cover Story 360: आज मोदी- जो बिडेन की हुई वर्चुअल बैठक; दोनों नेताओं के बीच 50 मिनट तक हुई चर्चा
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को वर्चुअल मीटिंग की। यह बैठक वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता के चौथे सत्र से पहले हुई। बैठक में पीएम मोदी ने यूक्रेन-रूस युद्ध का भी जिक्र किया। साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का धन्यवाद दिया।