Cover Story 2: World Hypertension Day: क्या है Hypertension? जानिए इसके लक्षण, खतरे और बचाव के उपाय?

दुनियाभर में आज मनाया जा रहा है वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे. स्लोगन ‘अपने ब्लड प्रेशर को सही ढंग से मापें और लंबी उम्र तक जीने के लिए इसे कंट्रोल में रखें'. दुनिया की 30% आबादी ब्लड प्रेशर की शिकार है. मेडिकल जनरल द लैंसेट की स्टडी में कहा गया कि हाई ब्लड प्रेशर की वजह से भारत में युवाओं की मौत बढ़ी है. हाइपरटेंशन क्या है? क्या है इसके लक्षण, खतरे और बचाव के उपाय? देखिए India 360 में दीपक डोभाल के साथ ये खास चर्चा.

Written By: Abhisar Tiwari
Updated on: May 18, 2023, 02.09 AM IST,