दिवालिया तेल मिल से शुरू हुई कंपनी अब बनाएगी iPhone, कहानी 155 साल पुरानी TATA की

TATA ग्रुप जल्द ही Wistron के बेंगलुरु बेस्ड iPhone प्लांट का टेकओवर पूरा करने जा रहा है. जिसके बाद TATA iPhone बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन जाएगी. ये पहली बार नहीं है जब 155 साल पुराने टाटा ग्रुप ने भारत को कोई चीज सबसे पहली दी हो. आईए zee business के इस Explainer Video में चलते हैं टाटा के सफर पर और जानते हैं इसने देश को क्या- क्या पहली बार दिया?

Updated on: July 13, 2023, 08.14 PM IST,