Commodity Superfast: भारत में जून तिमाही में सोने की मांग 43% बढ़ी, वैश्विक मांग 8% घटी

WGC की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जून के दौरान भारत में सोने की मांग 170.7 टन रही जो 2021 की समान अवधि की मांग 119.6 टन से 43% अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार सोने की वैश्विक मांग सालाना आधार पर 8% घटकर 948.4 हो गई. ज्वेलरी की मांग में 49% बढ़कर 140.3 टन रही. निवेश की मांग 20% बढ़कर 30.4 टन हो गई.

Updated on: July 28, 2022, 05.43 PM IST,