Commodity Superfast: Fed के बयान के बाद आगे कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल, कौन से Factor रहेंगे हावी?
फेड के बयान के बाद आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. MCX पर सोना ₹55,000 प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसला. वहीं, MCX पर चांदी की कीमत ₹62,000 प्रति किलोग्राम के नीचे आ गई. फेड के बयान के बाद आगे कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल? क्या और गिरेंगे सोने-चांदी के दाम? Expert की राय जानने के लिए देखिए Commodity Superfast.