Commodity Superfast: US Fed की कम दरें बढ़ाने से सोने-चांदी की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी
US Fed की कम दरें बढ़ाने से सोने-चांदी की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी आई है. MCX पर गोल्ड का वायदा भाव ₹58,500 के पार पहुंच गया. वहीं MCX पर चांदी ₹71,800 के पार निकली. चांदी ₹2000 से ज्यादा उछली. क्या सोने-चांदी की कीमतों में और तेजी आएगी? एक्सपर्ट की राय जानने के लिए Commodity Superfast.