Commodity Superfast: मजबूत डॉलर से सोना,चांदी, क्रूड और बेस मेटल्स में आई जबरदस्त गिरावट

आज Commodity Market में मजबूत डॉलर से Gold, Silver, Crude और Base Metals में जबरदस्त गिरावट देखी गई. आज मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोना वायदा 500 रुपये गिरकर 50,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी वायदा 1,500 रुपये गिरकर 57,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. विदेशी बाजार में चांदी 2.5% टूटी. कच्चे तेल में भी गिरावट बढ़ी. इसके अलावा बेस मेटल्स में 2-3 % की गिरावट देखी गई.

Updated on: November 03, 2022, 07.24 PM IST,