Commodity Superfast: सोने में तेजी, चांदी में कमजोरी, जानें आज का ताजा भाव | Gold Silver Price Today

MCX पर सोना 73 रुपये की तेजी के साथ 50,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी वायदा 148 रुपये से ज्यादा गिरकर 58,018 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. विदेशी बाजार में सोना $1,662.30 प्रति औंस के नीचे और चांदी $19.36 प्रति औंस के नीचे लुढ़का. Commodity Superfast पर जानिए एक्सपर्ट्स की राय.

Updated on: October 27, 2022, 04.42 PM IST,