Commodity Superfast: Commodity Market में लौटा बड़ा Action! MCX पर Gold ₹59,850 के पार, जानिए क्या है वजह
आज Gold की कीमतों में एक फिर बड़ी तेजी देखने को मिल रही हैं. घरेलू बाजार में गोल्ड का वायदा भाव इस वक्त ₹300 की तेजी के साथ ₹59,864 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा हैं. अंतराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड $1998 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, क्रूड का भाव 3.5% गिरा. क्या है गोल्ड में अचानक तेजी की वजह? कच्चा तेल क्यों हुआ धड़ाम? चांदी और जीरे में ट्रेड कैसे करें ? जानिए Expert की राय इस वीडियो में.