Commodities Live: Gold पर क्यों छाई महंगाई? जानिए 4 बड़े एक्सपर्ट्स की राय | Gold Market Outlook

COMEX पर सोना $1,760 के ऊपर पहुंच गया. MCX पर सोना ₹52,000 के पार पहुंच गया. अक्टूबर में US रिटेल महंगाई अनुमान से ज्यादा घटी. अमेरिका में महंगाई 7.7% पर रही. डॉलर इंडेक्स 108 के पास पहुंच गया. महंगाई घटने से दरों में कम बढ़ोतरी की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक फेड 75 की जगह 50 बेसिस प्वाइंट दरें बढ़ा सकता है.

Updated on: November 11, 2022, 08.25 PM IST,