Commodities Live: Fed की Minutes से पहले कैसा रहेगा Gold का रुख?
लगातार तीसरे दिन गिरावट के बाद आज सोना फिर संभला. MCX पर सोना 56,200 के ऊपर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि, चांदी में गिरावट जारी है. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि अगर फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखता है तो आगे सोने का भविष्य क्या होगा. फेड की मिनट्स से पहले कैसा रहेगा सोने का रुख? क्या सोने-चांदी में खरीदारी का है सही मौका? जानिए एक्सपर्ट्स की राय इस वीडियो में.