Commodities Live: सोने की कीमतों का क्या है अमेरिका की महंगाई से कनेक्शन? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
आज COMEX पर सोना $1,710 प्रति औंस के करीब पहुंच गया है. MCX पर Gold का भाव मामूली तेजी के साथ ₹51,600 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि, MCX पर Silver का भाव गिरावट के साथ ₹61,400 प्रति किलोग्राम पर आ गई. यदि डॉलर मजबूत होगा तो सोने की कीमतों पर दबाव बना रहेगा. ऐसे में, महंगाई के कम होने पर डॉलर स्थिर या कमजोर होगा तो सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा. यहां से सोने की कीमत किस तरफ जाएगी, यह पूरी तरह अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों पर निर्भर करेगा.