Commodities Live: उत्पादन में गिरावट से उछले Sugar के दाम, 11 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा | Sugar Price
लंदन में व्हाईट शुगर का दाम $664/टन पर पहुंच गया, जो 11 साल की ऊंचाई पर हैं. ICE रॉ शुगर का भाव 23 सेंट्स के पास पहुंच गया, जो 7 साल की ऊंचाई पर हैं. घरेलू बाजार में दाम ₹3500 प्रति क्विंटल के करीब पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में मार्च से कीमतें 10% बढ़ी. इस शुगर ईयर की पहली छमाही में उत्पादन 3% घटा. घरेलू बाजार में कीमतों पर कैसा असर? Commodities Live पर जानिए चीनी पर डिटेल रिपोर्ट.