Commodities Live: रूसी तेल पर प्राइस कैप की आशंका से क्रूड 2% से ज्यादा गिरा | Crude Oil Price

आज MCX पर क्रूड 2% से ज्यादा गिरा. WTI क्रूड $79 तक फिसला और ब्रेंट क्रूड $86 के नीचे लुढ़का. रिपोर्ट के अनुसार रूसी तेल पर $65-70 प्रति बैरल का प्राइस कैप संभव है. G-7 की बैठक पर रूसी तेल पर प्राइस कैप लग सकता है. रूस फिलहाल डिस्काउंट के साथ $65 पर क्रूड बेच रहा है.

Updated on: November 23, 2022, 09.38 PM IST,