Commodities Live: महंगाई में फिर से आया उछाल, जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6.52% पर पहुंची

जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6.52% पर पहुंच गई जो दिसंबर 2022 में 5.72% थी. यह रिजर्व बैंक की 6% की अपर लिमिट के पार है. बीते महीने ग्रामीण महंगाई दर मंथली आधार पर 6.95% से बढ़कर 6.85% पर पहुंच गई. ग्रामीण और शहरी भारत में खुदरा महंगाई क्रमश: 6.85% और 6.00% रही.

Updated on: February 13, 2023, 08.51 PM IST,