Commodities Live: भारत में खाने के तेल का इंपोर्ट बढ़ा, क्या तिलहन किसानों को मिलेगा अच्छा भाव?
भारत में खाने के तेल का इंपोर्ट बढ़ा. इस सीजन मार्च तक 69.80 लाख टन खाने के तेल का इंपोर्ट हुआ. एक साल में खाने के तेल के दाम 40-45% घटे. एक्स-फैक्ट्री भाव ₹100 के करीब पहुंचा. क्या रिटेल में और घटेंगे खाने के तेल के दाम? क्या है खाने के तेल के लिए फंडामेंटल्स? आगे कैसा होगा खाने के तेल का इंपोर्ट? क्या तिलहन किसानों को मिलेगा अच्छा भाव? Experts की राय जानने के लिए देखिए Commodities Live.