Commodities Live: Ethanol के लिए बढ़ेगी मक्का की मांग, 5 सालों में 4.5 करोड़ टन बढ़ाना होगा उत्पादन

एथेनॉल (Ethanol) उत्पादन और पोल्ट्री उद्योग (Poultry Industry) के लिए अनाज की बढ़ती मांग के बीच देश के मक्का उत्पादन को अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर 4.4-4.5 करोड़ टन करने की जरूरत है. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण सचिव मनोज आहूजा ने उद्योग निकाय फिक्की (FICCI) द्वारा आयोजित 9वें 'भारत मक्का शिखर सम्मेलन' में यह बात कही. उन्होंने पूरी मक्का वैल्यू चेन में नुकसान को व्यवस्थित रूप से कम करने की जरूरत पर भी जोर दिया.

Updated on: April 18, 2023, 10.32 PM IST,