Commodities Live: घरेलू बाजार में Gold ने ₹56,850 का Record स्तर छूआ, क्या भाव ₹60,000 तक जाएगा?
घरेलू बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी हुई है. घरेलू बाजार में सोने ने ₹56,850 का रिकॉर्ड स्तर छूआ. ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत 9 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचने के साथ $1930 को पार कर गई. गोल्ड में कितनी तेजी बाकी है? क्या सोना ₹60,000 तक जाएगा? सोने में रिकॉर्ड तेजी की क्या है वजह? चांदी में अब क्या करें? एक्सपर्ट्स की राय जानने के लिए देखिए Commodities Live.