Commodities Live: GEAC ने जेनेटिकली मॉडीफाइड सरसों को दी हरी झंडी

देश में बायोटेक नियामक जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रेजल कमेटी (GEAC) ने जेनेटिकली मॉडीफाइड (GM) सरसों की एनवायरमेंटल रिलीज को मंजूरी दे दी है. DMH-11 वेरायटी में 30% ज्यादा यील्ड का दावा है. इससे भारत में सरसों की पैदावार में काफी बढ़ोतरी होगी. यदि सरकार इसकी व्यावसायिक खेती को मंजूरी देती है, तो यह भारत में स्वीकृत होने वाली पहली जीएम खाद्य फसल होगी.

Updated on: October 27, 2022, 10.02 PM IST,