Commodities Live: कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए चौथा अग्रिम अनुमान जारी कर दिए

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए चौथा अग्रिम अनुमान जारी करते हुए आज कहा कि इस फसल वर्ष के दौरान चावल, मक्का, चना, दलहन, सरसों, तिलहन और गन्ने का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है. चावल का रिकॉर्ड 130.29 करोड़ टन उत्पादन संभव है. गेहूं का उत्पादन घटकर 10.68 करोड़ टन संभव है. दलहन का रिकॉर्ड 27.69 करोड़ टन उत्पादन की उम्मीद है.तिलहन का रिकॉर्ड 37.70 करोड़ टन उत्पादन का अनुमान है.

Updated on: August 17, 2022, 09.15 PM IST,