Commodities Live: रूस के अनाज डील में वापसी के ऐलान से एग्री कमोडिटीज में आई तेज गिरावट

रूस के अनाज डील में वापसी के ऐलान से एग्री कमोडिटीज में गिरावट बढ़ी. अब तक 90 लाख टन से ज्यादा का एक्सपोर्ट हुआ. पिछले हफ्ते रूस ने डील से अलग होने का ऐलान किया था. US में गेहूं वायदा 6% लुढ़का. मक्के की कीमतों में 2% से ज्यादा की गिरावट आई.

Updated on: November 02, 2022, 07.27 PM IST,