Civil Service: Job के बाद कैसे Qualify किया UPSC? Hitesh Sharma से जानिए Tips
UPSC Result: रेवाड़ी के हितेश शर्मा, इन्होंने UPSC में 436 वीं रैंक हासिल की है. शर्मा इससे पहले कुछ समय के लिए यूजीसी में भी नौकरी कर चुके हैं. फिर नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी में लग गए. इस वीडियो में उन्होंने बताया की कैसे उन्होंने एग्जाम की तैयारी की. वो बताते हैं Pre का exam देने के तुरंत बाद ही Mains की तैयारियों में जुट गए. जानिए उनके Tips…