Chandrayaan- 3 landing: चांद की सतह पर उतरने के लिए शाम का समय ही क्यों चुना गया?
चंद्रयान चांद की सतह पर कदम रखने को पूरी तरह तैयार है. 23 अगस्त 2023 वो तारीख होगी जब शाम 5:30 से 6:30 बजे के बीच भारत ऐसा कर इतिहास रचेगा. लेकिन लैंडिंग के लिए शाम का समय ही क्यों चुना गया ? क्या चंद्रयान - 3 रात के अंधेरे में चांद की दहलीज पर दस्तक देगा? जवाब वीडियो में…