अब हवाई किराया बढ़ेगा या घटेगा? एकता सूरी से जानिए पूरी डिटेल्स

एयरलाइंस अब बिना किसी प्रतिबंध के टिकट का प्राइस तय कर सकेंगी. सरकार कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए एयर फेयर कैप को पूरी तरह से हटाने जा रही है. एयर फेयर की ऊपरी और निचली दोनों लिमिट को हटाया जा रहा है. 31 अगस्त से ये लागू होगा. अब हवाई किराया बढ़ेगा या घटेगा? जानिए पूरी डिटेल्स एकता सूरी से.

Updated on: August 11, 2022, 10.36 PM IST,