ऑनलाइन Medicine बेचने पर लग सकती है रोक, बिना डॉक्टर पर्चे के दवा की बिक्री पर एक्शन की तैयारी में सरकार
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Mar 14, 2023 10:53 AM IST
डेटा के दुरुपयोग को लेकर ई-फार्मेसी उद्योग को रेग्युलेट करने की योजना बना रहा है. एक सूत्र के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय देश में ई-फार्मेसी उद्योग बाजार को रेग्युलेट करने के लिए एक नीति पर काम कर रहा है और मंत्रियों का एक समूह ई-फार्मेसी को बंद करने के पक्ष में है. ई-फार्मेसी की क्या हैं चुनौतियां? ई-फार्मेसी पर रोक लगाने की जरूरत क्यों? जानिए नूपुर से.