केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, 50% नहीं 51% पहुंचेगा महंगाई भत्ता!
DA Hike: 1 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते को रिवाइज करके 46 फीसदी किया गया है. इसके बाद जनवरी 2024 में महंगाई भत्ता एक बार फिर रिवाइज होगा. ये रिविजन अब तक का सबसे बड़ा रिविजन हो सकता है.