आसमान से होने लगी नोटों की बारिश, लोगों ने खूब बटोरे 2000 के नोट, देखें Video
कोलकाता में इनकम टैक्स की रेड से घबराकर एक बिल्डिंग में मौजूद एक दफ्तर के कर्मचारियों ने खिड़की से नोट बाहर सड़क पर फेंकने शुरू कर दिए.
कोलकाता में एक बिल्डिंग से अचानक नोटों की बारिश होने लगी. हवा में 2000, 500 और 200, 100 रुपये के नोट हवा में तैरते हुए नीचे आने लगे. नोटों की बारिश होती देख उस इलाके में हलचल मच गई. राह चलते लोगों ने खूब नोट बटोरे. यहां तक कि नोट बटोरने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की भी होने लगी.
दरअसल, कोलकाता में कालेधन को लेकर इनकम टैक्स और पुलिस अधिकारियों ने एक बिल्डिंग पर छापा मारा. इनकम टैक्स की रेड से घबराकर उस बिल्डिंग में मौजूद एक दफ्तर के कर्मचारियों ने खिड़की से नोट बाहर सड़क पर फेंकने शुरू कर दिए. और इस तरह यहां नोटों की बारिश होने लगी.
कोलकाता के बड़ाबाजार के वेंटिकन स्ट्रीट में बुधवार को दोपहर यह हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक, वेंटिक स्ट्रीट की एक बिल्डिंग की छठी मंजिल से अचानक नोट बरसने लगे. बताया गया कि यहां इनकम टैक्स अधिकारियों ने किसी दफ्तर में छापा मारा. रेड की खबर सुनकर इस फ्लोर पर मौजूद ऑफिस के कर्मचारी फ्लोर के बाथरूम की खिड़की से नोटों की गड्डियां बाहर फेंकने लगे.
खिड़की से नोट गिरते देख काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए. पुलिस को जब इस घटना के बारे में पता चला तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने मौके से करीब 3 लाख रुपये बरामद किए.