Budget 2024: क्या होता है Tax Rebate? आपको कैसे मिल सकता है इसका फायदा-समझना है जरूरी

Rebate के जरिए सरकार आपकी टैक्सेबल इनकम पर बनने वाले 12500 रुपए के टैक्‍स को माफ कर देती है. साधारण शब्दों में समझें तो Tax Exemption के मामले में आपको एक निश्चित आय पर टैक्‍स देने की जरूरत ही नहीं पड़ती, जबकि रिबेट के मामले में आपकी टैक्‍स की देनदारी तो बनती है. आइए आपको बताते हैं क्या टैक्स रिबेट के बारे में.
Updated on: December 21, 2023, 07.12 PM IST,