Budget 2024: कई तरह के होते हैं Allowances, आपके लिए कौन-सा सबसे ज्यादा है फायदेमंद -यहां जान लीजिए
सैलरीड को अपने एंप्लॉयर से कई तरह का अलाउंस और रीईबर्समेंट्स मिलते हैं. Income Tax Act के मुताबिक, इन अलाउंस और रीइंबर्समेंट्स में कुछ टैक्सेबल होते हैं और कुछ नॉन टैक्सेबल. वहीं, कुछ अलाउंस पर टैक्स छूट शर्तों के अधीन होती है. चलिए जानते हैं कितने तरह के होते हैं अलाउंस और इनसे कैसे मिलता है फायदा.