बजट 2024: होम बॉयर्स को मिलेगी राहत?

बीते एक साल में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज की सेल्‍स में अच्‍छा खासा उछाल आया है. अफोर्डेबल ही नहीं लग्‍जरी यूनिट्स की सेल्‍स में तेजी रही है. इंडस्‍ट्री को आगामी अंतरिम बजट से उम्‍मीद है कि वित्‍त मंत्री सेक्‍टर और बॉयर्स को राहत देने के लिए कुछ बड़ी पहल करेंगी. रियल एस्‍टेट कंसल्‍टिंग फर्म एनारॉक के रिजनल डायरेक्‍ट एंड हेड, रिसर्च प्रशांत ठाकुर का कहना है कि होम लोन पर ब्‍याज की दरें ज्‍यादा हैं. लेकिन डिमांड भी बनी हुई है. बजट से इसे बूस्‍ट देने के लिए कुछ ठोस ऐलान किया जाना चाहिए.

Written By: Abhisar Tiwari
Updated on: December 26, 2023, 02.28 PM IST,