बजट 2024: म्‍यूचुअल फंड्स में कहां बनेगा पैसा? क्‍या है इंडस्‍ट्री की उम्‍मीदें

Budget 2024: म्‍यूचुअल फंड्स खासकर इक्विटी कैटेगरी में निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं. इक्विटी फंड्स में लगातार इनफ्लो बना हुआ है. आगामी 1 फरवरी को अंतरिम बजट 2024 पेश होगा. इसमें सरकार भले ही बड़े ऐलान न करे लेकिन सेंटीमेंट्स को मजबूत बनाने के संकेत जरूर दे सकती है. ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर & मैनेजिंग डायरेक्‍टर पंकज मठपाल का कहना है, निवेशक मैच्‍योर हुए हैं. उनका भरोसा बाजार पर मजबूत हुआ है. इंडस्‍ट्री को उम्‍मीद है कि सरकार के फैसले आने वाले समय के लिए बेहतर सेंटीमेंट्स तैयार करेंगे.

Updated on: December 21, 2023, 01.43 PM IST,