Union Budget 2024: खेती-किसानी को मिलेगा बूस्‍टर डोज? क्‍या वित्‍त मंत्री करेंगी अहम ऐलान

Budget 2024: एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर की भी अंतरिम बजट पर नजर है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनावी साल में वित्‍त मंत्री पीएम किसान सम्‍मान निधि की रकम बढ़ा सकती हैं. साथ ही कुछ और उपाय कर सकती हैं, जोकि सेक्‍टर के लिए बूस्‍टर का काम करे. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर एक्‍सपर्ट और प्रधानमंत्री की MSP और एग्री मसलों पर गठित कमिटी के सदस्‍य बिनोद आनंद का कहना है, कृषि क्षेत्र पर सरकार का फोकस है. वित्‍त मंत्री सेक्‍टर की ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए कुछ नए उपायों का ऐलान कर सकती हैं.

Updated on: January 25, 2024, 06.12 PM IST,