Budget ki ABCD: राजकोषीय घाटा क्या है?

Budget 2023: सरकार का खर्च, इनकम की तुलना में काफी ज्यादा है तो राजकोषीय घाटे की स्थिति पैदा होती है. इसका मतलब ये हुआ कि सरकार की इनकम तो कम लेकिन खर्च ज्यादा है. अब कम इनकम होते हुए भी सरकार ज्यादा खर्च कैसे करती है, तो इसके लिए सरकार उधार लेती है और बॉन्ड जारी करती है.

Updated on: January 10, 2023, 11.18 AM IST,