Budget 2023: ऑनलाइन गेमिंग का है शौक तो जेब करनी होगी ढीली, जीते हुए पैसे पर देना होगा TDS
Budget 2023: आज के समय में ऑनलाइन गेमिंग बहुत बड़ा बाजार है. ऐसे में ऑनलाइन गेम से पैसा बना रहे लोगों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने झटका दिया है. ऑनलाइन गेमिंग पर लगने वाले टैक्स से जुड़े रूल्स में चेंजिस किए गए हैं. अब तक ऑनलाइन गेमिंग से 10000 रुपए से ज्यादा की रकम जीतने वाले को 30% टीडीएस देना पड़ता था. लेकिन अब सरकार ने इस नियम में बदलाव किया है. यहां जानिए नए बदलाव के बारे में.