Budget 2023: टैक्‍सपेयर्स के लिए राहत लाएगा बजट! सैलरीड क्‍लास के बढ़ेगी 80C की लिमिट, स्‍लैब में बदलाव

आम करदाताओं खासकर सैलरीड क्‍लास को इस बार बजट से काफी उम्‍मीदे हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा. ऐसे में टैक्‍सपेयर्स को उम्‍मीद है कि सेक्‍शन 80C में टैक्‍स डिडक्‍शन की लिमिट बढ़ाई जाएगी. साथ ही साथ स्‍लैब में भी बदलाव होगा. टैक्‍स मामलों के जानकार बलवंत जैन का कहना है कि महंगाई और महंगे कर्ज से आम करदाता काफी परेशान है. ऐसे में टैक्‍सपेयर्स को राहत देने की जरूरत है.

Updated on: January 21, 2023, 02.27 AM IST,