Budget 2023: होम बायर्स के लिए और आसान होगा मकान खरीदना? रियल एस्टेट सेक्टर को बजट से हैं ये उम्मीदें
रियल एस्टेट सेक्टर को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं. होम बॉयर्स के लिए अफोर्डेबिलिटी के साथ-साथ होम लोन के ब्याज पर डिडक्शन लिमिट बढ़ाने के लिए कुछ अहम एलान होने की उम्मीद है. रियल एस्टेट सेक्टर को इंफ्रा का दर्जा देने की मांग काफी समय से हैं. वहीं, प्रोजेक्ट वायाबिलिटी को लेकर भी कुछ ठोस कदम उठाए जा सकते हैं. रियल एस्टेट सेक्टर के एक्सपर्ट प्रशांत ठाकुर का कहना है, पिछले साल हाउसिंग की अच्छी डिमांड रही है. इसे बूस्ट देने के जरूरत है.