सीमेंट सेक्टर के शेयर पोर्टफोलियो में लाएंगे 'मजबूती', यहां जानें ब्रोकरेज की लेटेस्ट कॉल

अडानी ग्रुप ने एसीसी और अंबुजा सीमेंट में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. डील के बाद एसीसी में अडानी ग्रुप की हिस्सेदारी 56.69 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स में 63.15 फीसदी हो गई है. इस डील की वजह से बीत हफ्ते शेयर बाजार में खास तौर पर सीमेंट सेक्टर में काफी एक्शन देखने को मिला है. इस एक्शन के बाद से इस हफ्ते ब्रोकरेज रिपोर्ट में हमने आपके लिए सीमेंट शेयरों को चुना है. अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो में अच्छे सीमेंट की मजबूती चाहते हैं तो इस हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट से स्टॉक्स को चुन सकते हैं..तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं इस हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट.

Updated on: September 24, 2022, 12.20 PM IST,