Breaking News: सरकार ने किसानों को दिया दिवाली का तोहफा, रबी की फसलों पर MSP में बढ़ोतरी को कैबिनेट ने दी मंजूरी
केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट ने रबी की फसलों पर मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट और CCEA की बैठक हुई. मसूर के एमएसपी में सबसे ज्यादा 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. कैबिनेट ने सरसों की MSP में 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. वहीं जूट की MSP में 110 रुपये क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. CACP की सभी सिफारिशों को कैबिनेट से मंजूरी मिली है.