Second world war में भारत के लिए वरदान: अब कमाई 6 हजार करोड़, ‘गरीबों की दवा कंपनी’ CIPLA की कहानी
हाल ही में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि अब सिप्ला विदेशी हाथों में जाने वाली है. ये बात सच है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन क्या आपको CIPLA की रोचक कहानी पता है? कैसे इसने Second world war के दौरान भारत में दवाओं की पूर्ती की? कैसे अफ्रीका के हजारों लोगों को मौत के मुंह से निकाला? ‘गरीबों की दवा कंपनी’ कही जाने वाली CIPLA आज भारत की तीसरी सबसे बड़ी दवा बनाने वाली कंपनी है…वीडियो में देखिए सफर CIPLA का.