BOB World App Scam: क्या है ये स्कैम, जिसे Bank Of Baroda के ही कर्मचारियों ने मिलकर दिया था अंजाम!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Apr 19, 2024 05:48 PM IST
BOB World App Scam: आपने बहुत सारे फ्रॉड (Fraud) या स्कैम (Scam) के किस्से सुने होंगे. कोई ऑनलाइन तरीके से हुआ तो कोई ऑफलाइन तरीके से. डिजिटल इंडिया (Digital India) के इस दौर में कई स्कैम हैं, जिन्होंने ग्राहकों के पैसे लूट लिया. Zee business की Scam Series में आज देखिए Bank Of Baroda के सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा मिलकर अंजाम दिए गए Bob World Scam की.