Bengaluru Traffic Jam: क्या Congestion Tax लगाकर सरकार बेंगलुरु में जाम से बचा पाएगी?

Bengaluru Traffic Jam: बेंगलुरु का ट्रैफिक फिर एक बार चर्चा का विषय तब बना जब 27 सितंबर को देश के IT शहर में ऐसा भारी ट्रैफिक जाम लगा कि पूरे शहर की रफ्तार थम गई. लोग शहर की सड़कों पर किस कदर फंसे रहे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ियों ने महज 1 किलोमीटर का मूवमेंट 2 घंटे में पूरा किया. इस ट्रैफिक जाम में फंसे लोग 5-5 घंटे में अपने घर पहुंचे, स्कूल से दोपहर के निकले बच्चे रात 8-9 बजे तक घर पहुंचे. तो वहीं कई लोग तो भूख की वजह से जाम में ही Pizza तक ऑर्डर करते दिखे. ये सब तस्वीरें खूब वायरल हुईं. लेकिन सवाल ये कि आखिर बेंगलुरु के साथ ट्रैफिक का मसला इतना ज्यादा क्यों रहता है? बड़ा शहर, IT Hub, Silicon Valley of India, Hi-tech सुविधाएं, तो आखिर Problem क्या है?
Updated on: October 06, 2023, 06.12 PM IST,