Bazar Aaj Kal: बाजार के लिए क्या है अहम ट्रिगर ?जानिए Anil Singhvi के साथ!
शेयर बाजार आज लाल निशान पर बंद हुआ.BSE सेंसेक्स 193 अंक गिरकर 62,428 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 48 अंक चढ़कर 18,485 पर बंद हुआ है. बाजार की कमजोरी में बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे.इससे पहले घरेलू मार्केट बुधवार को लगातार 4 दिन की तेजी बाद गिरकर बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 346 अंक नीचे 62,622 पर बंद हुआ था.