Bazaar Aaj Aur Kal: सेंसेक्स 66460 पर बंद, जानिए कोन से रहे टॉप गेनर्स-लूजर्स?
Stock Market: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिला. BSE सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 66,459 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 20 अंक नीचे 19,733 पर बंद हुआ है. बाजार की कमजोरी में रियल्टी और PSU बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे. हालांकि, निचले स्तरों से IT सेक्टर ने सपोर्ट किया. इससे पहले भारतीय बाजार सोमवार को पॉजिटिव बंद हुए थे. BSE Sensex 367 अंक ऊपर 66,527 पर बंद हुआ था.