Bazaar Aaj Aur Kal: बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी, BSE सेंसेक्स 173 अंक ऊपर 66,118 पर बंद
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Sep 27, 2023 10:00 PM IST
Stock Market: BSE सेंसेक्स 173 अंक ऊपर 66,118 पर बंद हुए. निफ्टी भी 51 अंक चढ़कर 19,716 पर पहुंच गया. जबकि इंट्राडे में सेंसेक्स 65,549 का निचला स्तर भी छुआ. बाजार की शानदार रिकवरी में फार्मा और FMCG सेक्टर का अहम योगदान रहा.