Basant Mela 2023: शिल्पकारों ने दिखाया अपना हुनर, शोकेस किए हाथ से बनाए प्रोडक्ट्स

बसंत मेला 2023 को दस्तकार और अमेरिकन एक्सप्रेस ने मिलकर तैयार किया. इस मेले में Amex-Dastkar प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया गया था. कोरोना से प्रभावित शिल्पकारों को आर्थिक मदद देने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस ने 1 करोड़ रुपए की ग्रांट दी थी, जिसकी मदद से दस्तकार ने 13000 से ज्यादा शिल्पकारों को डिजाइनिंग सिखाई और उनके प्रोडक्ट्स को अर्बन मार्केट में बेचने में मदद की.

Updated on: February 23, 2023, 03.44 PM IST,