Basant Mela 2023: शिल्पकारों ने दिखाया अपना हुनर, शोकेस किए हाथ से बनाए प्रोडक्ट्स
बसंत मेला 2023 को दस्तकार और अमेरिकन एक्सप्रेस ने मिलकर तैयार किया. इस मेले में Amex-Dastkar प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया गया था. कोरोना से प्रभावित शिल्पकारों को आर्थिक मदद देने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस ने 1 करोड़ रुपए की ग्रांट दी थी, जिसकी मदद से दस्तकार ने 13000 से ज्यादा शिल्पकारों को डिजाइनिंग सिखाई और उनके प्रोडक्ट्स को अर्बन मार्केट में बेचने में मदद की.