Ayodhya Connectivity: Janakpur के बीच शुरू होगी Direct Air Connectivity, Nepal से आया बड़ा बयान
भारत और नेपाल. दो देश. दो सीमाएं. लेकिन दोनों में ही कई समानताएं हैं. फिर चाहे बात सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आर्थिक या राजनीतिक क्षेत्रों की हो. एकता की इस नींव को हजारों साल पहले रामायण काल के दौरान माता सीता और भगवान राम के जनकपुर में हुए विवाह को माना जाता है. जिसे मजबूत करने के लिए अब अयोध्या और जनकपुर के बीच डायरेक्ट एयरपोर्ट कनेक्टिविटी और रोड कनेक्टिविटी के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. देखें वीडियो…