ATM Card Lost: खो गया है आपका Debit Card? अब Bank कार्ड रिप्लेस करने का लेंगे इतना चार्ज
बहुत सारे बैंक आपको डेबिट कार्ड (Debit Card) पर कई तरह के चार्ज (Charges) लगाते हैं. आम तौर पर यह चार्ज दूसरे साल से लगने शुरू होते हैं. यहां तक कि अगर आपका डेबिट यानी एटीएम कार्ड (ATM Card) खो गया या फिर चोरी हो गया तो भी आपको नया कार्ड जारी कराने के लिए बैंक को एक कार्ड रिप्लेसिंग फीस (Card Replacement Charges) चुकानी होगी. अब सवाल ये है कि आखिर कार्ड को रिप्लेस करने के लिए कौन सा बैंक कितने रुपये लेता है. आइए जानते हैं 5 बड़े बैंकों के चार्ज, जो डेबिट कार्ड रिप्लेस करने पर ग्राहकों पर लगता है.