9 मुलाकाती और 4 प्लान... बरेली जेल की उस मीटिंग की Inside Story जिसके 13 दिन बाद हुई उमेश की हत्या
उमेश पाल हत्याकांड केस में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भूमिका को लेकर ठोस सबूत सामने आ रहे हैं. हत्या से 13 दिन पहले गुड्डू मुस्लिम,असद और अन्य शूटर बरेली जेल गए थे और वहां अशरफ से मुलाकात की थी. अब जेल का वो वीडियो सामने आया है, जिसमें असद अन्य शूटरों के साथ जेल के अंदर जाते दिखा है.