कहीं आपको Desi Ghee के नाम पर बेवकूफ तो नहीं बनाया जा रहा, जानें कैसे कर सकते है असली Ghee की पहचान?
फेस्टिव सीजन आते ही मिठाई-पकवान बनाने और दिए जलाने में घी का भी काफी इस्तेमाल होता है.ज्यादातर लोग बाजार से ही घी खरीदते हैं, जो नकली हो सकता है. फेस्टिव सीजन में घी को शुद्ध और देसी बताकर बेचा जाता है. जिसमें ज्यादातर हानिकारक Chemical मिले होते है. कैसे करें शुद्ध घी की पहचान? आईये बताए.