अब 'हवाई जहाज' से सामान पहुंचाएगा Amazon, भारत में लॉन्च हुई सर्विस, जानें क्या है खास
Amazon Air सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इससे सामान की डिलीवरी काफी फास्ट होगी. Amazon की इस सर्विस से बायर्स को काफी फायदा मिलेगा. कंपनी ने इसके लिए कार्गो एयरलाइन Quikjet के साथ पार्टनरशिप की है. ऐमेजॉन Boeing 737-800 प्लेन का फुल कार्गो कैपिसिटी यूज करना चाहता है. जानिए पूरी डिटेल्स कुशल गुप्ता से.